कोरोना-भवानंद सिंह

Bhawanand

कोरोना

कोरोना वायरस की मनमानी
परेशान है दुनियाँ सारी,
महामारी का रुप लिया है
स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित किया है ।
जागरूकता फैलाना है
कोरोना को हराना है।

आपातकाल जैसे घोषित हुआ है
सारे कार्यक्रम रद्द किया है,
यह है सरकारी फरमान
इसे मानना हम सबका काम।

जागरूकता फैलाना है
कोरोना को हराना है।

हमसब मिलकर इसे रोकेंगे
ये है हमारी जिम्मेदारी,
साबुन से धोयें हम हाथ
ढककर रखें मुँह और नाक।
जागरूकता फैलाना है
कोरोना को हराना है।

मास्क लगाकर बाहर निकलना
भीड़ भाड़ में जाने से बचना,
ये है सबकी मजबूरी
इस मजबूरी में सबकी मंजूरी।
जागरूकता फैलाना है
कोरोना को हराना है।

हे वायरस कोरोना रानी
अब छोड़ दो अपनी मनमानी,
जीवन बना दो अब आसान
न हो परेशान कोई इंसान।
जागरूकता फैलाना है
कोरोना को हराना है।

भवानंद सिंह
उ. मा. वि. मधुलता
रानीगंज, अररिया

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply