दिलों को दिलों से जोड़ें-अर्चना गुप्ता

Archana

दिलों को दिलों से जोड़ें

दिलों से दिलों को जोड़े हम मीत
गुनगुना लें मिल एक मधुर संगीत
जीवन सरिता एक निधि अमूल्य
एकदूजे संग सदा ही निभाएँ प्रीत

अब छोडें द्वेष विकार का दामन
खिलाएँ अमन के पुष्प हर आँगन
हर गली डगर शांति संदेश सुनाएँ
प्रेम-सौहार्द से महका लें जीवन

हँसती पलकें होकर आज निश्छल
उर आँगन खिले पुष्प एक शतदल
झूम-झूम गाते मन हुआ फकीरा
हर्षित हुआ अवनि संग अम्बरतल

स्नेहसिक्त हिय से करें जीवन श्रृंगार
सृष्टि भी करती पुलकित अभिसार
आकाशगंगा की रजतधार में देखो
झर-झर झरता एक मधुर फुहार

धुल जाए दिल के हर कटु विषाद
मिल जाए हिय से हिय का संवाद
फट जाए सर्वत्र वारिद तिमिरमय
सबको ही मिले सृष्टि की सौगात

अर्चना गुप्ता
अररिया बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply