राम आए अयोध्या -डॉ स्नेहलता द्विवेदी

दिवाली की बहुत बधाई और शुभकामनाएं
राम आए अयोध्या

राम आए अयोध्या दिए जल उठे ,
आज देखो अमावस पूनम हो गई।
हर गली हर डगर है बधाई बजे,
राम के नाम से ही लगन लग गई।

लाओ फूलों की डोली सिया लाडली,
उनके चरणों की लाली वहीं रह गई।
देख कर प्रेम अश्रु की अद्भुत छटा,
प्यारी अंखियां भरी की भरी रह गईं।

हैं दिवाली के दीपक अनोखे बड़े,
जले हैं सतत रौशनी आ गई।
राम जो आ गए प्राण भी आ गया,
न्याय उल्लास शांति सहज छा गई.

खोल दो बंद दिल के घरौंदों सभी,
भरत से मिलन की घड़ी आ गई।
है आनंदित सभी देव गंधर्व गण,
देखो मधुवन नमन की लड़ी छा गई।

डॉ स्नेहलता द्विवेदी आर्या

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply