गणनायक तू शैल सुता
बुद्धिनायक देव् गणेश
विघ्नहर्ता तू महेश्वर
शम्भूनन्दन हरो क्लेश ।।
मूषक वाहन साथ तिहारे
वरदायक हैं हाथ तुम्हारे
सकल विश्व पीड़ा में डूबा
तुम बिन इनको कौन उबारे
पाप बढ़ रहा आ के देखो
दूर करो अब सारे द्वेष….
माता पिता ही सबसे बड़े हैं
तूने सबको है समझाया
दूर रखा न छोटो को भी
मूषक को वाहन है बनाया
मोदक खाओ,मीठा बोलो
सबको दिया है ये संदेश….
प्रथम पूज्य तू हे गजनंदन
बुद्धि हमको दो देवा
कष्ट हरो हे गिरिजनंदन
करें प्रभु तेरी सेवा
पग अपने मेरे माथ धरो
स्वरा समर्पित जीवन शेष….
डॉ स्वराक्षी स्वरा
खगड़िया,बिहार
2 Likes
