गणतंत्र दिवस-रीना कुमारी

गणतंत्र दिवस

26 जनवरी गणतंत्र दिवस का देखो दिन है आया,
हम सबके लिए खुशियों से भरे पल को है लाया।
अमर शहीदों की गाथा के गाने का दिन है आया,
वीर-वलिदानों को याद कराने का दिन है आया।
फिर वही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का दिन देरवो है आया।
26 जनवरी—————-

अपनी मंजिल की राह बताने को दिन है आया,
सघर्ष को यह याद दिलाने का दिन आया।
सबमें अटूट प्रेम भाव जगाने का दिन है आया,
सत्य पर सदा चलने का दिन है आया।
फिर वही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का देखो दिन है आया।
26 जनवरी ————-

वीर सेनानी के राष्ट्रप्रेम की भावना को बताने का दिन है आया,
मातृभूमि पर स्नेह न्योछावर करने का आज दिन है आया।
अपना फर्ज और अपना धर्म निभाने का दिन है आया,
देखों फिर वही स्वर्णिम पल का दिन है आया।
फिर वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का दिन है आया।
26 जनवरी ————-

यादों का यह कुछ सुन्दर लम्हा को है लाया,
सभ्यता और संस्कृति को पहचानने का दिन है आया।
एकता के सुत्र में आज बॉधने को दिन है आया,
आपस में मिल-जुलकर रहने का दिन है आया।
फिर वही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का दिन है आया।
आज तिरंगे को फहराने का दिन है देखो आया।
एकता का पर्व मनाने का दिन है आया,
देश प्रेम में सच्चे भक्त बनने का दिन है आया।
26 जनवरी ————–

रीना कुमारी
पूर्णियॉ बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply