गुलाब-मधु कुमारी

Madhu

गुलाब

फूलों का राजा है गुलाब
काँटो के बीच रहकर भी
सदा मुस्कुराता है गुलाब।

सुंदरता इसकी है निराली
खुशबू इसकी प्यारी मतवाली
सीख हमें ये देती नित पलपल
मुश्किलों में भी हंसते रहना हर पल।

जीवन के हैं भेद बताती
साहस के है पाठ सिखाती
कठिन परिस्थिति में भी
तुम न डरना, न घबराना
चाहे हो कुछ भी बच्चों सदा तुम
इन फूलों की तरह ही मुस्कुराना।

अपने सुंदर कर्मों से तुम
जग में करना रोशन नाम
सत्य, अहिंसा, इमानदारी 
से बढ़कर, नहीं है जग में
कोई दूजा नेक काम।

मधु कुमारी
कटिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply