हाथ धोना है बहुत जरूरी-नूतन कुमारी

हाथ धोना है बहुत जरूरी

हाथ धोना है बहुत ज़रूरी,
यह शिक्षा हम ले लें पूरी।

स्वच्छ अभियान चलाना है,
भारत को स्वस्थ बनाना है।

हाथों को स्वच्छ ज़ल से धोवें,
ख़ाने से पहले स्वच्छ हो लें।

अच्छे से सेनिटाइजर कर,
व्याधि को ख़ुद से दूर करें।

शौच के बाद भी हरदम,
हाथों को धोवें 20 सेकेंड।

गंदी हाथों से आँख न छूवें,
नाक, मुख भी छूना मना है।

इससे हो ज़ाती गंभीर बीमारियाँ,
कोरोना का ख़तरा फैला हुआ है।

सुनो बच्चों! एक काम करो,
हाथों को धोना शुरू करों।

तभी यह ज़ीवन बच पाएगा,
सुंदर सा इतिहास रच जाएगा।

हम करें आज़ कुछ ऐसा संकल्प,
हाथ धोना ही सही विकल्प।

स्वास्थ्य ही हमारी एकमात्र पूँजी है,
स्वच्छता से ही होता है कायाकल्प।

नूतन कुमारी (शिक्षिका)
पूर्णियाँ, बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply