हे भारत भूमि तुम्हें नमन-मनु कुमारी

Manu

हे भारतभूमि तुम्हें नमन

तू स्वर्ग से भी प्यारी हो,
माँ के जैसी हीं न्यारी हो, 
बिना भेदभाव के हर प्राणी के,
जीवन को तू हीं संवारी हो l
प्यासे जीवों को तेरी नदियाँ,
निर्मल जल दिया करती है l
भूखे लोगों को तू अन्न देकर,
शांत क्षुधा तू करती है l
हर प्राणी पे समभाव से, 
करती हो तुम प्रेम अर्पण l
हे! भारत भूमि तुम्हें नमन l

तेरी हीं पावन धरती पर,
महान संत भगवंत हुए l
महापुरुषों का अवतरण हुआ,
कई धर्म यहाँ फलीभूत हुए l
जहाँ सदाचार की खुशियाँ फैली,
और दुराचार का हुआ है अंत l
धर्म का जहाँ उत्थान हुआ,
अधर्म का जहाँ हो रहा पतन l
हे! भारत भूमि तुम्हें नमन l

विभिन्न संस्कृति, विभिन्न भाषाओं ने,
तुझसे हीं तो निज रूप लिये l
जिसकी कल्पना जगत को न थी,
तेरे घर ऐसे आविष्कार हुए l
महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा के कारण,
फिरंगी भी नतमस्तक हुए l
जहाँ देश के रक्षा की खातिर,
करोड़ों वीर शहीद हुए l
जहाँ कर्मवीर के कर्म से चमके,
विश्वगुरु भारत का चमन l
जहाँ भारत माँ की जयकारों से,
मंहक रहे हैं पवन l
हे! भारत भूमि तुम्हें नमन l

जहाँ बहती गंगा-यमुना की धार,
महिमा जिसकी अपरम्पार l
हिमालय है जिसका पहरेदार,
सेना करती है जिसकी रखवार l
जिसकी गोद में खेले बुद्ध,
रहती जहाँ की वायु शुद्ध l
जहाँ अतिथि देवों के समान,
जहाँ धर्म में सबके बसते प्राण l
जहाँ होते हमेशा यज्ञ अनुष्ठान,
विविधता में एकता जहाँ की पहचान l
जिसकी पावन धूल कण का ,
सभी देव लगाते हैं चंदन l
हे! भारत भूमि तुम्हें नमन l

तेरी ममता की छाया में,
जांति-पांति का भेद नहीं l
जहाँ हर कोई भारतवासी है,
इक-दूजे के विश्वासी हैं l
मिल-जुलकर रहते लोग जहाँ,
जन्नत सा सुख मिलता है जहाँ l
जहाँ परोपकार का भाव लिए,
सहायता करते हर इंसान l
जहाँ कर्म को हीं पूजा कहते,
इमान को कहते हैं भगवान l
इक-दूजे के खुशियों से खुश रहते,
पर दुख पर करते हैं क्रंदन l
हे ! भारत भूमि तुम्हें नमन l

कर्म प्रधान है तेरी धरा,
तेरी चुनरी का है रंग हरा l
जहाँ सत्य हर बच्चों की जुबानी है,
जहाँ आजादी की अमिट कहानी है l
जहाँ वीर हैं सुभाष और भगतसिंह,
वीरांगना झाँसी की रानी हैं l
जहाँ “वन्दे मातरम्” की जयकारों से,
गूँजे तेरी गलियां और गगन l
हे! भारत भूमि तुम्हें नमन l
हे! भारत भूमि तुम्हें नमन ll

मनु कुमारी
पूर्णियाँ बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply