इंटरनेट का परिचय-अपराजिता कुमारी

Aprajita

इंटरनेट का परिचय

इंटरनेट को कहते अंतरजाल
यहाँ है सूचनाओं का भंडार
एक दूसरे से जुड़कर बना महाजाल

दुनिया भर में घुमता रहता
Text, Image, Mp3, Video
और Information, Data का महाजाल

सारे डाटा Information
Router और Server के जरिये
करते, आना जाना और जोड़े रखते
पुरे विश्व को एक दूसरे से इस महाजाल से

ये तो है Interconnected Network.
जिसे Web Server या World Wide Web भी कहते
इसमे हैं Private और Public Organisations
Schools और Colleges, Research Centers, Hospital जुड़े हैं बहुत से Servers

Web Page, HTML, URL, E-mail
है इसके सहयोगी ये है तकनीकी क्रांति
करना हो मनोरंजन
या पारस्परिक सम्प्रेषण
यह है सबसे तेज विश्वस्नीय साधन का महाजाल

करते विचारों का आदान प्रदान
क्रय, विक्रय, स्टाॅक निष्पादन जानकारी,
बिल भुगतान, दस्तावेजों का आदान प्रदान

शिक्षा में शिक्षक, छात्र करते समस्या समाधान
गूगल गुरु देते हर सवाल का जवाब
यह देता अपनी सेवाएँ जिसमें 
Web Page, Web Browser, Search Engine, Email, Net Surfing है इसमें शामिल

अन्य कामों में जैसे बेंक, स्मार्टक्लास
या हो अनुसंधान, या यातायात
हर क्षेत्र में फैला है इसका महाजाल

सिक्के के दो पहलू की तरह है इसके
फायदे, तो है कुछ इससे नुकसान भी
लत इसकी है बहुत खराब
वक्त इससे बहुत होती बर्बाद

सुरक्षा का अगर न हो ज्ञान
Hackers चुराते डाटा और सूचनाऐं
Virus करते आपके डाटा का नुकसान
जरूरी इसका सही इस्तेमाल
गलत साइट डालते, बच्चों पर मानसिक प्रभाव

यहाँ है सूचनाओं का भंडार
पर ज्ञान के साथ सतर्कता सुरक्षा भी है, इसके उपयोग में जरूरी
पुरे विश्व को जोड़कर बना महाजाल
उसके सुरक्षित उपयोग का भी रखें ख्याल।

अपराजिता कुमारी
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय
जिगना जगरनाथ
प्रखंड हथुआ
जिला गोपालगंज

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply