मेरे गांव की मिट्टी-एम० एस० हुसैन “कैमूरी”

M S Husain

M S Husain

मेरे गांँव की मिट्टी 

बहुत पावन है मेरे गांँव की मिट्टी

जिससे सदा सोंधी खुशबू आती है

हम तुझ से दूर ज़रूर हो लिए
मगर तेरी याद हमें बहुत सताती है

तेरी आंँचल में है मैंने जो खेला
वो लम्हा भुलाई नहीं जाती है

तू जब माथे से चिपकती है मेरे
तुझसे चंदन की खुशबू आती है

तेरी खुशबू जो एक बार पाले
तू उसे मंत्रमुग्ध कर जाती है

तेरे साथ में गुज़रा है जो बचपन
एक साथ सारी छवि आ जाती है

कोई कितना भी संभाले मन को
वापस तू उसे खींच हीं लाती है

जब जब है आता कोई त्यौहार
मुझको तेरी कमी खल जाती है।

एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार

0 Likes

Leave a Reply