मोबाईल की लत,
लोग रहते मोबाईल में व्यस्त।
मोबाईल की लत,
बड़ा जबरदस्त।
जबसे लिया मोबाईल,
लाया नया स्माइल।
मोबाईल आया हाथ,
छूट गया सबका साथ।
मोबाईल का हुआ अवतार,
खुला नया आविष्कार।
अगर चाहिए आपको जानकारी कुछ,
झटपट मोबाईल लीजिए पूछ।
मोबाईल देखकर कोई अच्छा बना,
मोबाईल देखकर कोई बुरा बना।
आजकल मोबाईल हो गया भगवान,
मोबाईल से जो माँगो वो मिलता वरदान।
आजकल माता -पिता रहते मोबाईल में व्यस्त,
बच्चे भी मोबाईल के लिए माता- पिता को करते पस्त।
सरकारी नौकरी हो प्राईवेट,
सबमें लगता मोबाईल का नेट।
मोबाईल पर हीं होता है अब सारा काम,
धीरे- धीरे बढ़ रहा मोबाईल का दाम।
मोबाईल किया कितनों घर बर्बाद,
घर छोड़ भागा लड़की- लड़का घूम रहा आजाद।
जो देखा मोबाईल गया उसका आँख ,कान,
मोबाईल से गया कितने आदमियों की जान।
मोबाईल से लोग हो रहे बीमार,
मोबाईल पर क्या शानदार फोटो आता है यार।
मोबाईल अगर खो जाए लगता गई मेरी जान,
आजकल की दुनिया में मोबाईल बन गया भगवान।
मोबाईल का लत न लगाना मेरा भाय,
मोबाईल से बिगड़ी कितनी शादीशुदा दाय, माय।
मोबाईल का लत है बड़ा खराब ,
कम उम्र में लग गया आँखों पर चश्मा का दबाव।

नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।
