फलों का राजा आम
बात पते की कहता हूँ,
नन्हें राजा, सुनलो आप।
दादा – दादी भी कहते हैं,
राजा फलों का है आम।
गर्मी के मौसम में बच्चों,
जब पक जाते हैं आम।
खाने को सब मचलते,
लेने लगते मीठे आम।
थोड़ा तुम खाओ ,
थोड़ा हम भी खायें।
थोड़ा दादू खाये,
थोड़ा दादी को खिलाओ।
आम के हैं विभिन्न प्रकार,
मालदा, नवरस, आम्रपाली।
इसको कोई न करता इन्कार,
दशहरी, जरदालु और फजली।
जून – जुलाई में तुम खाओ,
इसके रस में डूब जाओ।
तुम भी इसके रस में मिल,
मिठास जीवन में अपनाओ।
अनुज कुमार वर्मा
मध्य विद्यालय बेलवा कटिहार
0 Likes