प्रवेश दिलाएं-रूचिका

Ruchika

प्रवेश दिलाएं

शिक्षक के रुप में चलो एक लक्ष्य बनाएं,
हर बच्चे का विधालय में प्रवेश दिलाएं
नहीं कोई भेदभाव हो बच्चों के लिए मन में
आओ मिलकर बच्चों को हम पढ़ना सिखाएं।

हर बच्चा विद्यालय में आकर पढ़ेगा,
किताब संग वह नया ज्ञान सीखेगा,
उन्नत बिहार के निर्माण हेतु यह कदम उठाए,
तभी तो बिहार कीर्तिमान नये गढेगा।

गीली मिट्टी से बच्चे नये आकार में गढ़े,
उनके अंदर ज्ञान की ज्योति नित जले,
विद्यालय में आकर उनका विकास हो,
कुछ ऐसा ही प्रयत्न हम सदा करें।

घर घर से जाकर बच्चों को विद्यालय लाएंगे,
इस तरह उनका विद्यालय में प्रवेश कराएंगे,
किताब कलम से उनकी मित्रता जब होगी,
तभी वह शिक्षित नागरिक बन पाएंगे।

रूचिका
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेनुआ
गुठनी सिवान बिहार

0 Likes

Leave a Reply