समस्या
जीवन का अभिन्न अंग है समस्या,
सुख का साथी है समस्या,
दुख का साथी है समस्या,
भूत का साथी है समस्या,
वर्तमान का साथी है समस्या,
भविष्य का साथी है समस्या,
कर्म का साथी है समस्या,
विकर्म का साथी है समस्या
अकर्म का साथी है समस्या,
विजय का साथी है समस्या,
पराजय का साथी है समस्या,
शांति का साथी है समस्या,
अशांति का साथी है समस्या,
आशा का साथी है समस्या,
निराशा का साथी है समस्या,
जीवन है अपूर्ण बिना समस्या।।
प्रस्तुति
बैकुंठ बिहार स्नातकोत्तर शिक्षक कंप्यूटर विज्ञान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहोड़ा गद्दी कोशकीपुर
0 Likes
