तापमान गिरने से
मौसम बदलने से
*धीरे-धीरे ठंडक का, बढ़ता प्रभाव है।*
पंछियाँ तो घोसले में-
रहतीं दुबककर,
*पशु छिप कर खुद, करते बचाव हैं।*
अमीरों को हीटर व-
गीजर सहारा देता,
*गरीबों की झोपड़ी में, जलता अलाव है।*
सुबह निकालने में-
रखे थोड़ी सावधानी,
*रोगियों-बुजुर्गों हेतु, हमारा सुझाव है।
जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’
0 Likes
