त्योहारों का मौसम-कुमकुम कुमारी

त्योहारों का मौसम

त्योहारों का मौसम आया है
चारों ओर खुशियाँ छाया है
घर-आँगन को महकाया है
जीवन ज्योत जलाया है

बच्चे खुशी से झूम रहे हैं
घर-आँगन सब फूल रहे हैं
द्वार पर मंगल कलश लगाया है
सबका मन हरसाया है

त्योहारों का मौसम आया है
साथ में सन्देशा लाया है
राग-द्वेष को हमें जलाना है
प्यार से सबको गले लगाना है

हमने मिलकर दीप जलाया है
घरों में पकवान बनाया है
दिलों से बैर को मिटाया है
अच्छाई को फैलाया है

त्योहारों का मौसम आया है
बुजुर्गों ने भी उत्साह दिखाया है
सत्य की राह पर चलना सिखाया है
जीने की राह दिखाया है

कुमकुम कुमारी
मध्य विद्यालय बाँक
मुंगेर, बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply