विश्व रंगमंच में नवल कृति से
विश्वकर्मा जी महान है ।
उनकी कृपा दृष्टि से ही
दमकता यह सकल जहान है ।
महिमा है उनकी सारी धरती पर ,
वही जीवन के अरमान हैं ।
उनके किए को हम सब मानें ,
यही उनकी पूजा और सम्मान है ।
अगढ़ को भी वे हर पल गढ़ते ,
अनादिकाल से यह चला रहे ।
संसार को अद्वितीय रचना से ,
सब ओर से वे मिला रहे ।
उनकी पूजा कर तो हर वर्ष ,
हम अपना हित ही करते ।
उनके सम्मान में जो हम करते ,
उससे खुद अपना ही भाग्य बदलते ।
जीवन के अनगिनत रचनाओं में ,
सबमें उनका ही नाम शुमार है ।
विश्वकर्मा ही सब रचनाओं के प्रदाता ,
इस सृष्टि में उनकी शक्ति अपार है ।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर
1 Likes
