पितृपक्ष – चंद्रशेखर कुमार गुप्ता

Chandrashekhar Kumar Gupta

श्रद्धा समर्पण उनके प्रति जिनसे अस्तित्वमान आज हम

हमारी श्रद्धापुरीत जलधारा का प्रवाह कुल वृक्ष की जड़ों को
जड़ों के सिंचन से पल्लवित पुष्पित होते शीर्ष हम

श्रद्धान्वित कर्मो से तृप्त होते हमारे पूर्वज

महज अंजुली भर जल से संतुष्ट होते हमारे पूर्वज

स्वर्ग से स्नेह बरसाते हमारे पूर्वज

सनातन की समृद्ध परम्परा के पोषक हमारे पूर्वज
समृद्ध परम्परा के संवाहक हम

हमारी पूर्वजों के प्रति अदभुत अर्पण
पुरखों के लिए हमारा तर्पण

मोक्ष भूमि गया से,,,
✍🏻चंद्रशेखर कुमार गुप्ता
शिक्षक
गया जी बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply