मित्रता है अनमोल कहानी , जो खुद कहती रहती है । जीवन के अनछुए प्रसंग में भी , रसधार रूप में बहती है । मित्रता है जीवन का चिंतन , जीवन को यह सुख देती है । कर्तव्यपथ को हमे बताती , सदा राहें नई दिखाती है । मानवता का…
सदाचार कुछ बचपन के होते, इसे अपनाकर हम अवगुण खोते। माता-पिता के कुछ सपने होते, उसे पाने पर सब अपने होते। सारी दुनिया जल, माटी से गोल, दुनिया में हम बच्चे अनमोल। बचपन में आनंद से बोलें, देशभक्ति के शब्द भी घोलें। मन में लिए तराजू तोल, तब वाणी…
पुरातन से ओजस्विता लिए , विचरण हम जब - जब करते हैं । सत्य -दृढ़ अनुशीलन पर , तब मार्ग प्रशस्त हम करते हैं । यह संधिकाल सुकर्म का है , प्रत्येक साध्य यतन का है । समदृष्टि से सन्मार्ग धरो , नभ और पाताल में शक्ति भरो । प्रत्येक…