स्वच्छ भारत अभियान
सरकार की एक पहल
महात्मा गांधी का सपना कि
भारत स्वच्छ रहे
सुंदर दिखे
सरकार उस स्वप्न को सार्थक
कर रही है
चारित्रिक स्वच्छता भी साकार होने चाहिए, नागरिक का परम दायित्व कर्तव्य प्रथम, अधिकार द्वितीय होता है ,
सरकारी खजाने का उपयोग करके
हर जगह सफाई हो रही
क्या सच हो रहा है राष्ट्रपिता का
सपना?!
निःसंदेह गांधी जी को सफाई पसंद थी
पर क्या उनका स्वप्न सिर्फ
गलियों और मोरियों को ही
साफ करना था,
जी नहीं
राष्ट्रपिता के स्वच्छता अभियान में
स्वच्छ और सुंदर ही नहीं
भ्रष्टाचार और व्यभिचार मुक्त
भारत भी था।
डॉक्टर मनीष कुमार शशि
बक्सर
0 Likes