आओ बच्चों पढ़ना सीखें
जीवन रंग बदलना सीखें।
अक्षर अक्षर गढ़ना सीखें
शब्दों के अर्थ समझना सीखें।
मिलजुल कर रहना सीखें
जीवन पथ पर बढ़ना सीखें।
दुश्मन से भी लड़ना सीखें
बुराई को कुचलना सीखें।
सपनों को संजोना सीखें
प्रेम हार पिरोना सीखें।
रिश्तों को निभाना सीखें
दूसरों का दर्द भगाना सीखें।
मंद-मंद मुस्काना सीखें
मधुर-मधुर बतियाना सीखें।
भय से बाहर आना सीखें
सबको गले लगाना सीखें।
मानवता अपनाना सीखें
दानवता मिटाना सीखें।
अपनों के संग जीना सीखें
प्रेम देश से करना सीखें।
राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज, पटना
0 Likes