इंसान बना हैवान- अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

इंसान बना हैवान ,
कि धरती डोल उठी ।
न रही मानवता की शान,
कि धरती बोल उठी ।

जहाँ -जहाँ फूल खिलते थे ,
बो दिए हमने काँटे ।
प्रेम की जगह घृणा हुई ,
तब लगा गाल पर चांटे ।

मद्य , मांस , चर्म के पीछे ,
न रहा तनिक भी ध्यान ।
मानवता को धूल चटाने ,
बना मानव शैतान । इंसान —-

सत्कर्म ही मनुज सम्बल था ,
पर न रहा तनिक भी ध्यान ।
सत्प्रवृत्तियों से ज्यों नाता तोड़ा ,
सब घायल हुआ विधान ।

मद , मत्सर का जगह न कोई ,
फिर भी लगा उसी पर ध्यान ।
असली मर्म न जन्म का समझा ,
पलट गया सब बान । इंसान बना ——

अमरनाथ त्रिवेदी
प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्च बैंगरा
प्रखंड – बंदरा ( मुज़फ़्फ़रपुर

0 Likes
Spread the love

One thought on “इंसान बना हैवान- अमरनाथ त्रिवेदी

  1. अद्भुत लेखन शैली के मालिक और प्रेरणा के श्रोत श्री अमरनाथ त्रिवेदी सर को प्रणाम

Leave a Reply