टेंशन वेंशन भूल जा,
अपने आप पर कॉन्फिडेंस ला,
नए का, कुछ ना कर तू प्रयोग,
कर बीते समय की तैयारी का उपयोग,
घबड़ाना नहीं, डगमगाना नहीं,
अपने आप पर इतराना नहीं,
हर टॉपिक का एक बार, पुनः भान कर,
अपने को एकाग्रचित्त हो, तैयार कर,
मन में आशा रख, विश्वास रख,
जो पढ़ा था, उसे याद कर,
अपने को एक योद्धा की तरह, तैयार कर,
छोटी छोटी बातों से घबराना नहीं,
नकारात्मक बातों को, फटकने देना नहीं,
लक्ष्य पर, अपने तू ध्यान लगा,
जो अभी तक सीखा है, उसे गले लगा,
हौंसला और उम्मीद बनाएं रख,
अपनी क्षमता को तू आज परख,
आएंगे बेहतर से बेहतर परिणाम,
ऊंचा होगा माता पिता संग गुरु का नाम।
विवेक कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय,गवसरा मुशहर
मड़वन, मुजफ्फरपुर
0 Likes