छोटी राधा – नीतू रानी

Nitu

छोटी राधा भैया फौजी को
हाथ में राखी बाँध रही है,
भैया फौजी बंदूक लेके बैठे
आगे हाथ करके राखी बंधवा रहे हैं
छोटी राधा———-2 ।

हिन्दुस्तान बार्डर के बीच सड़क पर
रक्षाबंधन मना रही है ,
पहनी है टीसर्ट गुलाबी
साथ में पीले रंग की घघरी है,
छोटी राधा ——-२।

सड़क किनारे खंभे खड़े हैं
लोहे के तार से बंँधे हुए हैं,
बगल खेत में फसल हैं दिखते
हरे -भरे पेड़ भी दिख रहे हैं,
छोटी राधा ———–२।

काला जूती छोटी राधा है पहनी
भैया फौजी काले जूते पहन रखे हैं,
छोटी राधा के गोरे बदन पर
काले छोटे बाल बँधे हुए हैं,
छोटी राधा ———२।

माँग रही ईश्वर से दुआएँ
मेरे भैया के सर न आएँ बलाएँ,
हे प्रभु भैया की करना सदा रक्षा
यही है बहन की इच्छाएँ ,
छोटी राधा ———–।


नाम -नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply