अगर कपूर धूप
कंचन के थाल धर,
आरती उतारें रोज गणेश की माता की।
फल-फूल-अक्षत ले
चरणों में सिर रख,
नैवेद्य अर्पित करें भाग्य के विधाता की।
देवता दानव नित्य
पूजन, दर्शन करें,
महिमा अपार धन- बल-बुद्धि दाता की।
शरणागत भक्तों को
ममता की छांव देती,
जग में विख्यात नाम- जगत निर्माता की।
जैनेन्द्र प्रसाद रवि’
0 Likes