नव वर्ष – संजय कुमार

आओ हम नव वर्ष मना लें
नूतन-नूतन हर्ष मना लें
बीत गया जो वर्ष पुराना
श्रद्धा सुमन उसको अर्पित कर
उष्ण आँसुओं का अर्पण कर
बीत गया जो वर्ष पुराना
उस पर थोड़ा हर्ष मना लें
आओ हम नव वर्ष मना लें।

निशा का अंधकार मिटाकर
अभिलाषा का कर आलिंगन
पनप रहा जो कुलषित भाव
उनकी होलिका दहन करें हम
दूसरों के दुःख को त्राण करें और
मानवता का कल्याण करें हम
आओ नई प्रतिज्ञा कर के
आज हम नव वर्ष मना लें।

आओ निश्चय आज करें हम
दुःख- सुख में एक साथ रहें हम
जात धर्म से ऊपर उठकर
जीवन को आदर्श बनाकर
आओ हम नव वर्ष मना लें।

संजय कुमार
जिला शिक्षा पदाधिकारी
अररिया

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply