हम भारत के बच्चे प्यारे
चाचा नेहरु के राज दुलारे ।
भोले भाले मन के सच्चे
हम सबकी आंखों के तारे।।
मीठी मीठी बात करे हम
सारे जग की पीड़ हरे हम।
हम आपस में मिलजुल रहते
द्वेष किसी से नहीं करें हम।।
जो भी बैठे पास हमारे
हर लेते उसके दुख सारे।
बंद मुट्ठियों में रखा हमने
देखो सूरज चांद सितारे।
सत्य की डगर चलने वाले
शूर वीर हम हिम्मत वाले।
खेल खेल में करें पढ़ाई
नया इतिहास रचने वाले।।
बाधाओं से जा टकराते
तूफानों से हम लड़ जाते।
कोई हमको आंख दिखाएं
हरगिज़ हम यह नहीं चाहते।
मीरा सिंह “मीरा”
+२,महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव, जिला-बक्सर बिहार
0 Likes