पत्नी का जीवन- नीतू रानी

Nitu

विषय – संस्कारहीन पति
शीर्षक -पत्नी का जीवन

मैंने देखा अपनी आँखों के सामने
करते पति को पत्नी पर वार,
इसलिए पति-पत्नी पर कुछ लिखने का मन में हुआ विचार।

जो पति अपनी पत्नी पर बार-बार उठाए हाथ
उस पति का पत्नी से छूटा जिंदगी भर का साथ ।

हर सुख -दुख में साथ निभाने का, वचन पति -पत्नी को देता शादी की रात।
उस वचन को पति निभाता पत्नी को मारकर लात।

जो पत्नी करती पति का मरतो दम तक सम्मान,
वह पति -पत्नी का करता जीवन भर अपमान।

जो पत्नी करती पति से दो प्यार की बात,
पति- पत्नी को देता प्यार के बदले गाली और चाट।

जो पत्नी- पति को समझती है भगवान,
वह पति अपनी पत्नी की लेता जान।

जो पत्नी करती तन- मन- धन से पति की सेवा,
वह पति न छूने देता कभी अपनी पत्नी को पैसे वाली जेबा।

पत्नी भूखे रहकर रखती है पति के लिए उपवास,
पति अपनी पत्नी का करता सदा के लिए जीवन बर्वाद।


नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply