पुस्तक मेला – नीतू रानी

Nitu

रेणु उद्यान में पुस्तक मेला लगा है
चलो हम सब करें पुस्तक दान,
हर पंचायत में हो एक पुस्तकालय
पढ़ेंगे वहाँ बच्चे बूढ़े जवान।

राहुल कुमार डीएम साहब के द्वारा
चलाया गया है ये अभियान,
जिनके साथ दिए पूर्व डीईओ साहब,
जिनका नाम है श्याम बाबू राम।

हर पंचायत में हो एक पुस्तकालय
ये था राहुल कुमार डीएम साहब का एलान,
25 जनवरी 2020 दिन शनिवार को
किया गया था इसका शुभारंभ।

246 पंचायत के 123 पंचायत में
मिनी लाईब्रेरी का की गई थी शुरुआत,
ता0 31जनवरी था उस दिन
पहला वर्षगांठ मनाया परोरा पंचायत।

पुस्तक दान से बड़ा दान नहीं कोई
ये जान रहे हैं हम और आप,
ज्ञान बढ़ेगा पुस्तक पढ़कर
तभी शिक्षित होंगे गाँव समाज।

पुस्तक हीं बढ़ाता ज्ञान
पुस्तक हीं दिलाता सम्मान,
पुस्तक पढ़कर हीं बने डाॅक्टर राधा कृष्णन
एक शिक्षक पद से राष्ट्रपति महान।

अगर न होते पुस्तक तो
अ से अनार कैसे पढ़ते हम,
इतने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को कैसे जानते
कैसे जान पाते इतने जिले एवं राजधानी हम।

पुस्तक हीं पढ़कर हम बने
शिक्षक ,नेता,और वैज्ञानिक,
इतिहास के पन्ने को उल्टाकर पढ़ें
तभी जान पाए सिकंदर, अकबर, शाहजहां
रामायण महाभारत की कहानी।

पुस्तक हीं मेरा साथी है
पुस्तक हीं मेरा सहारा है,
जो पुस्तक को कभी छुआ न पढ़ा
वो फिरता मारा -मारा है।

पुस्तक हीं मेरी जिन्दगी है
पुस्तक हीं मेरा साथी है,
पुस्तक को पढ़कर हीं आज मेरी
फैल रही दूर-दूर तक ख्याति है।

चलो आज कसम लें पुस्तक मेला में
करेंगे हम सब पुस्तक दान,
इस दान से बड़ा पुण्य दान नहीं कोई
जिससे होगा गरीबों का कल्याण।


नीतू रानी पूर्णियां बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply