बचपन- Ayushi

Ayushi

मुझे समझ नहीं आती सबकी बातें
बस अपनी मर्ज़ी का करता हूं
लाख मुझे कोई क्यूं ना समझाए
मगर ज़िद पर अपनी अडिग रहता हूं

सब कहते ये मत कर वो मत कर
स्थिर होकर उन सबकी मैं सुनता हूं
फिर दबे पांव नज़रों से ओझल होकर
जो चाहता वो मैं करता हूं

हर शाम दोस्तों की झुंड बनाकर
सबके संग छुपन-छुपाई खेलता हूं
वक्त पर घर ना पहुंचने पर
मां से खूब पिटाई मैं खाता हूं

परीक्षा में नंबर कम आने पर
पापा से डांट बहुत मैं सुनता हूं
फिर मां के आँचल में छुपकर
प्रश्न पत्र को दोषी ठहराता हूं

मुझे नटखट, बदमाश कह लो पर
हूं मैं भोला-भाला सबको आज बताता हूं
नहीं रहती दिल में कोई शैतानी
बस खुलकर बचपन जीना चाहता हूं

Ayushi
Middle School, Chowabag, Munger

0 Likes
Spread the love

3 thoughts on “बचपन- Ayushi

Leave a Reply