मनहरण घनाक्षरी- एस.के.पूनम

S K punam

सजी-धजी है वादियां,रंग-बिरंगे फूलों से,
गुलाबों की पंखुड़ियां,बिखेरी सुगंध है।

देव उतरे बागों में,शीश झुकाए खड़े हैं,
भींगी-भींगी अँखियाँ,खुशियाँ अगाध है।

हरी-भरी है घाटियां,हरी-हरी घास दिखी,
ओस पर प्रभा पड़ी,रंगो का प्रबंध है।

लाल-लाल महीधर,कानन में खुशियां है,
घरा पर भ्रम नहीं, हर कोई मुग्ध है।

एस.के.पूनम(स.शि.)फुलवारी शरीफ,पटना।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply