कविता:-
मन की जहर को अमृत बनाना
*************************
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना l
मेरे कोमल मन में कोई जहर न तुम भरना l
मानव धर्म ही श्रेष्ठ है यह सब को बताना l
परोपकार,सेवा, इंसानियत का झंडा तुम लहराना
उन्नति के पथ पर चलने वाले ए मेरे नन्हे सिपाही, देश हित में सदा तुम तत्पर रहना l
भारत देश का नाम बढ़ाना l
हिंदू, मुस्लिम,सिख, इसाई हम सब है भाई भाई l
होली, दिवाली, गुरुपर्व, ईद और क्रिसमस आओ मिलकर सब त्यौहार मनाए l
मजहब से भी ऊपर उठकर मानव सेवा का एक मीनार बनाए l
प्रदीप कुमार भट्टाचार्य l❤❤
0 Likes
प्रदीप कुमार भट्टाचार्य

