मानव दर्शन – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

मानव जीवन से नित आस यही ,
मिटे भ्रम , भय , कुशिक्षा ।

सुसंस्कार समाहित हो जग में ,
हो जन -जन की यह प्रबल इच्छा ।

जन-जन में सद्भाव शिखर ,
जन-जन में हो प्रीति प्रखर ।

हर मन से द्वेष विनाश करें ,
हर मन से पाप का नाश करें ।

कहीं कर्म छोड़ न नाता हो ,
इसमें कोई और न बाधा हो ।

जीवन दुःखों को हरनेवाला हो ,
न अन्याय से डरनेवाला हो ।

सब अपना लक्ष्य संधान करें ।
परपीड़ा का भी भान करें ।

यह जीवन लघु कर्त्तव्य विशाल ,
इसका नित ही ध्यान करें ।

रचयिता :-
अमरनाथ त्रिवेदी
प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा ( मुज़फ़्फ़रपुर )

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply