मित्र की मित्रता
मित्र की मित्रता है सबसे प्यारी,
मित्र है तो जग न्यारी।
मित्र है तो खुशियां सारी,
मित्र है तो सुंदरता हमारी।
मित्र है सुख-दुख का साथी,
मित्र की मित्रता सबको भाती।
मित्र है तो हर मार्ग सरल,
मित्र है तो जीवन सरल।
मित्र हर गलत-सही दिखलाता,
मित्र है जीवन का सहारा।
मित्र की मित्रता है सबसे प्यारी,
मित्र है तो जग न्यारी।
*- राम बाबू राम*
*प्रधान शिक्षक (BPSC)*
*नव. प्रा. वि. सदाटोल ईमादपुर, गढ़पुरा (बेगूसराय)*
0 Likes
