मुकुट मोर का है – एस.के.पूनम

S K punam

🙏कृष्णाय नमः🙏
विद्या:-मनहरण घनाक्षरी

निशाकर सोच रहे,
यामिनी से वह कहे,
कर ले अँखियाँ बंद,दस्तक है भोर का।

मयूख है अंबरांत,
जगत है अभी शांत,
जाग गए नभचर,गुंजन है शोर का।

खाली-खाली अब नीड़,
पनघट पर भीड़,
फूटती है गगरिया,प्रहार है जोर का।

कलित राधिका छवि,
फीका पड़ गया रवि,
कृष्ण शीश पर सोहे,मुकुट है मोर का ।

एस.के.पूनम(स.शि.)फुलवारी शरीफ,पटना।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply