गुजर रहे वर्तमान का
जब इतिहास लिखा जाएगा
भारत की आत्मा को जिस ने रुलाया है
इतिहास में उसका भी अध्याय लिखा जाएगा।
राम के नाम पर दहशतगर्दी
भगवती के नाम पर गुंडागर्दी
गोरक्षा के नाम पर मानव हिंसा
सारी कहानी याद रखा जाएगा
इतिहास में इसका भी एक अध्याय लिखा जाएगा ।
महंगाई की मार का राजनीतिक नारा
गले में पहने प्याज की माला
रामदेव-अन्ना का वह आंदोलन
आज की राष्ट्रवादी महंगाई
सब का सब याद रखा जाएगा
इतिहास में इसका भी एक अध्याय लिखा जाएगा ।
लोकतंत्र का नैतिक पतन
संतों का सत्ता से मोह
धर्म में अपराधवाद
और मीडिया में यह धर्मवाद
चौथे स्तम्भ का यह भूमिका याद रखा जाएगा
इतिहास में इसका भी एक अध्याय लिखा जाएगा ।
मानव मूल्यों का ह्रास
सांसद विधायक का व्यभिचार
नेताओं का गिरता लोकाचार
एक एक को याद रखा जाएगा
इतिहास में इसका भी एक अध्याय लिखा जाएगा ।
सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण
सरकारी नौकरियों का समाप्तिकरण
एक एक नेता का पांच पांच पेंशन
सब का सब याद रखा जाएगा
इतिहास मे एक इसका भी अध्याय लिखा जाएगा ।
लॉकडाउन में रोजगार का छीनना
महंगाई का ऊपर बढ़ना
जी०डी०पी०का नीचे गिरना
वर्तमान का यह दिन भी याद रखा जाएगा
इतिहास में इसका भी एक अध्याय लिखा जाएगा ।
कोरोना में लोगों का मरना
गँगा में लाशों का बहना
और अस्पताल की वह अव्यवस्था
सारी दुर्व्यवस्था को याद रखा जायेगा
इतिहास में इसका भी एक अध्याय लिखा जाएगा ।
अपराधी का नेताकरण
और नेता का अपराधीकरण
अपराध न्याय में फर्क मिट जाना
न्यायालय और मीडिया की चुप्पी
इन सब को अलग अलग याद रखा जायेगा
इतिहास में सबका एक एक अध्याय लिखा जाएगा।
संजय पटना