वसुधा पुकारती – एस. के. पूनम

विधा – मनहरण छंद

तड़ाग में भरा पंक,
अब खिलेगा सारंग,
पुष्प पर बैठे अलि, बना है शरारती।

लुभावने लग रहे,
ऊँचे-ऊँचे तरुवर,
छोटे-मोटे वृक्षों पर, फैल रही मालती।

प्रकाश की तलाश में,
जला रहे वनचर,
मानवों ने भूल किया, प्रकृति कराहती।

बरसते अंबर से,
जल की शीतल बूंदें,
होकर करूणामय, वसुधा पुकारती।

S K punam
रचयिता – एस. के. पूनम

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply