वो मुरलीवाले
वो मुरली वाले तेरी मुरली पड़ी है ,
अब तो यह नहीं बजती ,
यमुना तट रास रचानेवाले ,
अब रास नहीं कभी सजती।
दुनिया का रखवाला मोहन ,
कहाँ छुपा जरा आ जा ।
तुम्हरे बिना सब सुना लगता ,
एक झलक दिखला जा ।
गोकुल के तुम वासी बनकर ,
तुम इतने हुए उदासी ।
हम तो तेरे राह देख रहे ,
हम सब भारत वासी ।
आ जा कन्हैया मुरली बजैया,
अपनी कृपा बरसा जा ।
गीता का संदेश सुनाकर ,
ज्ञान की अलख जगा जा ।
दुनिया का रखवाला मोहन ,
कहाँ छुपा जरा आ जा ,
तुम्हरे बिना सब सूना लगता ,
एक झलक दिखला जा ।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर
1 Likes
