पढ़ने से ज्ञान मिले
दुनिया में मान मिले,
जीवन से अज्ञान का मिटता है अंधकार।
किए पर खेद करें
किसी से न भेद करें,
लोगों से करते सभी, सुसंस्कृत व्यवहार।
न्याय करें सही-सही
अन्याय पे झुके नहीं,
आसानी से समझते, कर्तव्य व अधिकार।
सत्य से जो रखे नाता
शिक्षित वो कहलाता,
जीवन में उसी का तो, होता सपना साकार।
जैनेन्द्र प्रसाद रवि’
म.वि. बख्तियारपुर, पटना
0 Likes