शौर्य की शपथ – सुरेश कुमार गौरव

Suresh-kumar-gaurav

“शौर्य की शपथ”

हिंसा की ज्वाला न जलने देंगे,
भारत माँ को न छलने देंगे।
धरती पर जो शांति उगाई,
उसे न अब हम मुरझाने देंगे॥

वीरों की यह पुण्य विरासत,
रखवाले हैं हम सभ्यता के।
जो आतंक दिखा के डर लाया,
उत्तर देंगे हम एकता से॥

बम-बारूदों से न डरते हैं,
हम फूलों से भी लड़ सकते हैं।
दया, क्षमा, पर दृढ़ संकल्पों से,
चट्टानों सा बढ़ सकते हैं॥

कश्मीर से कन्याकुमारी तक,
हर कोना अब जागा-जागा।
रग-रग में है देशभक्ति जो,
न मचने देंगे आतंक का दंगा॥

शपथ ये लें आज़ादी की हम,
न रक्त बहाना पड़े पुनः फिर।
विचार, विवेक, संवादों से,
नव भारत हो निर्मल-निर्झर॥

@सुरेश कुमार गौरव, प्रधानाध्यापक, उ.म.वि.रसलपुर, फतुहा, पटना बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply