सच्ची दोस्ती…
दोस्ती एक प्यारा सा नाम,
जैसे फूलों में हो मिठा जाम।
हँसी में साथ, ग़म में सहारा,
सच्ची दोस्ती, सबसे प्यारा।
बचपन की मस्ती भरी बातें,
स्कूल की गलियों की रातें।
हर राह में जो साथ निभाए,
वो दोस्ती सदा दिल को भाए।
बिन कहे जो समझे बात,
हर सुख-दु:ख में दे साथ।
हँसी बाँटे, आँसू पोछे,
हर दर्द को चुपचाप सोखे।
सच-झूठ की बात दिखाए,
गलत राह से हमें बचाए।
ना कोई लालच, ना कोई भार,
दोस्ती है सबसे प्यारा उपहार।
Rahul Ranjan
Middle School Orlaha Barhara Kothi, Purnea
0 Likes
