सपने को साकार करें हम – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

सपने को साकार करें हम

गलत बातों में कभी  नहीं पड़ेंगे,
अपने  सपने को  साकार करेंगे ।

हर पल चिता छोड़ हम चिंतन को ध्याएँ ,
हर  मुश्किल  से चिंतन हमें बचाए ।

मुश्किल  नहीं  कोई  लक्ष्य  हमारा ,
जब तन , मन ,  धन   लगेगा सारा ।

कोई  किसी  से  कम  तो नहीं है ,
अपने  में  वह  दम  तो  सही  है ।

जीवन  बिना  लक्ष्य  के नहीं चलता ,
न मिले लक्ष्य तो बहुत ही खलता।

हम  बच्चे  इसमें  अभी   से  तत्पर ,
हम सब समझ बूझकर बढ़ेंगे ऊपर ।

हम हर   दुविधा  को  तत्क्षण दूर   करेंगे ,
लक्ष्य  पाने  के लिए हम कभी न डरेंगे ।

कठिन लक्ष्य भी तब आसान बनेगा ,
पढ़ने में  जब  खूब हमारा ध्यान  लगेगा ।

न इधर उधर की   कभी  बात करेंगे ,
लक्ष्य   सदा  ही सुंदर , नेक   रखेंगे ।

लक्ष्य  जब  एक  बिंदु पर  हर पल आए ,
वही  सफलता  के हमेशा राज   बताए ।

इससे हम सबका  अपना कल्याण भी होगा ,
देश    भी  हम   सबसे महान ही होगा ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply