विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ एक मौलिक, स्वरचित रचना प्रेषित है
आओ बच्चों तुम्हें बताएं
सबसे मधुर वाणी है कौन।
सबके दिल पर करे हुकूमत
सुनो बच्चों वह रानी कौन।।
हिन्दी सहज सरल है भाषा
सरस रसीली जस गुड़धानी।
सबके कानों में रस घोले
हिन्दी भाषाओं की रानी।।
सबके दिल को रहे जोड़ती
इक माला में हमें पिरोती ।
प्रीत प्रेम के धागों से यह
तार हृदय के थामें रहती।।
कहते हैं सब ज्ञानी ध्यानी
महिमा जाएं नहीं बखानी।
राज करे यह सबके दिल पर
हिन्दी है देवों की वाणी।।
सारी दुनिया गुण गाती है
लोग बांचते कथा कहानी
हिन्दी जस भाषा ना कोई
हिन्दी भाषाओं की रानी।।
मीरा सिंह “मीरा”
+२, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव जिला-बक्सर, बिहार
0 Likes