समय है गतिमान – जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra Prasad Ravi

नश्वर दुनिया में है धर्म केवल शाश्वत,
लोभ-मोह छोड़कर,
नित्य करें प्रेमदान।

जगत पिता से यहां कुछ भी है छिपा नहीं,
आते जाते रात दिन,
देख रहा दिनमान।

पेट भरने के लिए दाल- रोटी ही चाहिए,
धरती है सेज जैसी,
छत बना आसमान।

वक्त और उम्र नहीं रुकता किसी के लिए,
बहती नदी की भांति
समय है गतिमान।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply