हिंदी: हमारी अस्मिता की पहचान
दुनिया को राह दिखलाएं
वह भारत की पहचान है हिंदी ।
देश की आन इससे ही है,
भारत की मान बढ़ाये हिंदी।।
कभी औरतों की पहचान बनकर
कभी देश की बिंदी बन जाए।
इससे ही है पहचान देश की
यह हमे विद्वान बनाएं।।
हिंदी है हम हिंदुस्तान हमारा
यह सिद्ध कर जाए यह हिंदी ।।
दुनिया के देशों में अग्रणी हमें बनाए हिंदी
भारतीयों की जान है हिंदी ।
हमारी अस्मिता की पहचान है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
0 Likes
