हिन्दी – Satyam kumar

*हिंदी*

हिंदी है जन जन की भाषा
हिंदी है हर मन की भाषा,
हिंदी है व्यवहार की भाषा
हिंदी है संचार की भाषा।
हिंदी है समाचार की भाषा,
प्रेम, प्रेमी मनुहार की भाषा,
माँ की लोरी पिता की सीख
हिंदी हर परिवार की भाषा।
हिंदी है व्यापार की भाषा
लेन- देन बाजार की भाषा,
बैंकों में भी स्वीकार है भाषा
शिक्षा व रोजगार की भाषा।
हिंदी है संस्कार की भाषा
रीति, नीति त्यौहार की भाषा
नेता साधु सब के उपयोगी,
प्रवचन और प्रचार की भाषा।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply