मोबाइल – सुधीर कुमार

Sudhir

मोबाइल

ध्यान सदा भटकाया देखो ,
बच्चों का मोबाइल ।
पढ़ाई लिखाई दोनों छुड़़वाया ,
सबका यह मोबाइल ।
होम वर्क भी न कर पाया ,
देखा किया मोबाइल ।
स्कूल में अपमान कराया ,
जब से पाया मोबाइल ।
खेल कूद सब बंद कराया ,
कैसा यह मोबाइल ?
भाई बहनों से दूरी बनाया ,
देखो तो ये मोबाइल ।
माता पिता से खूब पिटाया ,
हाय हाय रे मोबाइल ।
रात रात भर खूब जगाया ,
धन्य है ये मोबाइल ।
गुल्लक फोड़ पैसा भरवाया
मेरा यह मोबाइल ।
बिना वक्त चश्मा पहनाया ,
बच्चों को मोबाइल ।

सुधीर कुमार 
मध्य विद्यालय शीशागाछी ,
प्रखंड टेढ़ागाछ , जिला किशनगंज ।

Leave a Reply