बच्चे की कामना -सुधीर कुमार

Sudhir

नहीं चाहिए टॉफी,बिस्कुट ,
नई किताबें ला दो पापा ।
खेतों में अब काम छुड़ाकर ,
पढ़ने मुझे भिजा दो पापा ।

फिर से नाम लिखा दो मेरा ,
पढ़ने हरदम ही जाऊँगा ।
नहीं करुँगा आनाकानी ,
अच्छे नंबर मैं तो लाऊँगा ।

देखूँगा न कभी मोबाइल ,
रहूँगा इससे कोसों दूर ।
मेहनत करुँगा डटकर मै ,
पढ़ूँगा खुश होकर भरपूर ।

पढ़ लिखकर मैं जग में ऊँचा ,
नाम करुँगा एक न एक दिन ।
भारत माँ की करुँगा सेवा ,
अपने हाथों से मैं गिन गिन ।

सुधीर कुमार मध्य विद्यालय शीशागाछी
प्रखंड टेढ़ागाछ जिला किशनगंज बिहार

Leave a Reply