बैगलेस सुरक्षित शनिवार -प्रीति कुमारी

Priti

हम सबों का सपना
हो रहा साकार,
ढेरों खुशियां लेकर आया,
बैगलेस सुरक्षित शनिवार ।
नाचेंगे गाएंगे,खेलेंगे कुदेंगे,
मस्ती करेंगे दिन- भर,
खेल खेल में शिक्षा पाकर
आगे बढेंगे हर पल ।
खूब होगी मस्ती,
और होगा नवाचार,
बदलेगा विद्यालय,
और बदलेगा संसार ।
शिक्षा धन हम पाकर,
हो जायेंगे निहाल,
नव जीवन का हम में ,
हो जायेगा संचार ।
शनिवार के दिन जब
हम विद्यालय आयेंगे,
हमें देख मधुवन के,
हर पुष्प मुस्काएंगे ।
सीचेंगे हम उनको,
अपने नन्हें हाथों से ,
बन जायेंगे दोस्त हम ,
उन नन्हेपौधों के ।
कभी करेंगे पेंटिंग,
तो कभी करेंगे क्विज़ ।
कभी होगी अन्त्याक्षरि
तो कभी बोएंगे बीज ।
शनिवार का दिन होगा ,
हमारे लिए इतना खास ।
नित नए नवाचारों का,
होगा यूँ आगाज ।
हफ्ते का अंतिम दिन,
हम भरपूर मस्ती करेंगे,
बिन किताब और कापी के हम ,
शिक्षा ग्रहण करेंगे ।
माटी की सुगंध से ,
विद्यालय को महकाएंगे ,
खिलौने और मूर्तियाँ गढेंगे ,
दिवारों को रंग देंगें ।
सीखेंगे खेती करना,
और सीखेंगे व्यापार,
क्योंकि नित नए नवाचार लेकर
आया बैगलेस सुरक्षित शनिवार ।
सोमवार को जब हम,
विद्यालय में आयेंगे ।
नये जोश और नई उमंगें ,
मन को महकाएंगे ।
पूरी तन्मयता से हम
शिक्षा ग्रहण करेंगे,
नहीं रुकेंगे नहीं झुकेंगे,
आगे सदा बढेंगे
बदलेगी तस्वीर हमारी,
बदलेगा इतिहास,
क्योंकि –
नित नए नवाचार लेकर आया,
बैगलेस सुरक्षित शनिवार ।
प्रीति कुमारी
कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापति नगर समस्तीपुर

Leave a Reply