अकड़म बकड़म – सुधीर कुमार

Sudhir

अकड़म बकड़म
छंद — पद्धरि
मात्रा — १६

अंत – जगण

बच्चे सब पूछें यह सवाल ।
सूरज क्यो होता लाल-लाल ।।
क्यों नीला लगता आसमान ।
भौंहों को कहते क्यों कमान ।।

धरती है क्यों इतनी विशाल ।
बंदर क्यों करता है धमाल ।।
क्यों चिड़िया गाती रोज गीत ।
बच्चे पाते हैं क्यों न मीत ।।

क्यों पढ़ने जाते रोज रोज ।
शिक्षक क्यों पीटे खोज-खोज ।।
क्यों नहीं बदलता है स्वभाव ।
क्यों हमें बुद्धि का है अभाव ।।

सुधीर कुमार , मध्य विद्यालय शीशागाछी ,
प्रखंड टेढ़ागाछ , जिला किशनगंज , बिहार

Leave a Reply